Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 83 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। किसी ने पोस्टर बनाए तो किसी ने बिग बी का लुक अपनाकर डांस किया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें फैंस ‘खईके पान बनारस वाला’ पर नाचते दिखे।
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें खूब प्यार और शुभकामनाएं दी। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “महानायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका और मेरा रिश्ता 1984 से है।” शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कर बधाई दी। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अमित अंकल के साथ जन्मदिन मनाना सौभाग्य की बात है।
Stay abundantly blessed. https://t.co/C8qkCfD7Sc#BirthdayCelebrations pic.twitter.com/WgnAcQoH8g
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 11, 2025
धर्मा प्रोडक्शन ने एक स्पेशल वीडियो जारी कर उन्हें विश किया। हर साल की तरह इस बार भी बिग बी के जन्मदिन को फैंस ने किसी त्योहार की तरह मनाया।
READ MORE: एशिया कप पर नकवी का कब्जा! बोले- मेरी मौजूदगी के बिना भारत को नहीं मिलेगी ट्रॉफी