Amitabh Bachchan: विज्ञापन जगत के दिग्गज और पद्मश्री सम्मानित एड गुरु पीयूष पांडे का 23 अक्टूबर को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया गया। अंतिम यात्रा में Amitabh Bachchan और उनके बेटे अभिषेक बच्चन सहित कई दिग्गज शामिल हुए।
पीयूष पांडे हाल ही में दिल्ली गए थे, जहां उन्हें इन्फेक्शन हुआ। बाद में उन्हें निमोनिया और फिर चिकनपॉक्स हो गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई।
#WATCH | Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan at the last rites of ad-man Piyush Pandey in Mumbai pic.twitter.com/LwemgFyrFq
— ANI (@ANI) October 25, 2025
पीयूष कहा करते थे कि “जिंदगी और विज्ञापन दोनों का मकसद है जुड़ना, जीतना नहीं।” उनके बनाए विज्ञापनों में भारतीय संस्कृति और भावनाओं की गहराई झलकती थी।
उनके निधन पर अभिनेत्री इला अरुण ने कहा, “पीयूष के जाने से हम अनाथ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने देश का नाम रोशन किया।” एड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि पीयूष पांडे ने भारतीय विज्ञापन जगत में क्रांति लाई और क्षेत्रीय भाषाओं को सम्मान दिलाया।