मध्य प्रदेश के इस चुनावी माहौल में एक के बाद एक केंद्रीय नेताओं की भी आवाजाही लगी हुई है।कल प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे।शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे दिया है।उन्होंने रूठे हुए कार्यकर्ताओं पर भी बात की साथ ही सपा-बसपा की मदद करने की सलाह दी है।
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
प्रदेश के ग्वालियर चंबल क्षेत्र को सबसे महत्वपूर्ण कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिसने भी इस क्षेत्र पर जीत हासिल की सरकार भी उसी की बनती है।लेकिन बीते कुछ दिनों से बीजेपी को क्षेत्र से कई बड़े झटके मिले है ऐसे में चुनावी तैयारियों की समीक्षा लेने खुद अमित शाह ने ली।
शाह ने कहा कि इस समय जो लोग पार्टी से नाराज है यदि वह मान जाँए तो ठीक वरना आगे बड़ें।किसी भी फूफा को मनाने की कोई ज़रूरत नहीं है।शाह आगे कहते हैं कि रूठे हुए कार्यकर्ता 10 नबम्बर तक खुदबाखुद पार्टी के प्रचार के लिए आ जाँएगे।
इनकों मनाने की दी सलाह
शाह आगे कहते हैं कि “अभी जो लोग पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे जरूर संपर्क करें. उनको मनाने की कोशिश करें, जिससे वो अपना नाम वापस ले लें।अगर जरूरत हो तो मुझसे भी बात कराएं। शाह ने कहा, जिन लाभार्थियों को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला है, उनसे सीधे संपर्क करो। उनका वोट हर हालत में डले, इसके प्रयास करो”।
अमित शाह ने इन पार्टियों की मदद करने की बात कही
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सपा और बसपा के लोगों की मदद करने को भी कहा है।वह कहते हैं कि “ये जितने मजबूत होंगे, उतना हमें फायदा होगा। यही कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।उन्होंने कहा, अपने रूठे हुए फूफाओं को मनाने की ज्यादा जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें- कमलनाथ और दिग्विजय को अचानक क्यों बुलाया दिल्ली