मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर आए है. इस बार अमित शाह शिवपुरी जिले के करैरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे है. शिवपुरी जिले के करैरा की रैली में अमित शाह ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बोले, अगर फिर से कमलनाथ के हाथ में सत्ता आई तो इस बार लाड़ली बहना योजना और किसानों की योजनाएं भी बंद कर देंगे.
शिवपुरी जिले के करैरा में हो रही जनसभा में अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस 4-C फार्मूला अपना रही है. कमलनाथ जब सत्ता में आए तो केवल देश को बेचकर आपना घर भगने का काम किया है. कमलनाथ ने केवल देश को प्यासा और अंधेरे में रखा है. भारतीय जनता पार्टी ने देश का विकास किया पुरे मध्य प्रदेश में पानी और बिजली पहुचाई है. जनसभा को संबोधित करने के पहले अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में 40 KM का रोड शो किया है.
क्या है 4-C फार्मूला का फुल फॉम
C- फॉर करप्शन से भरी सरकार
C-फॉर कमीशन खोर सरकार
C-फॉर कम्यूनल दंगे कराने वाली सरकार
C-फॉर क्रिमनल की राजनीति कराने वाली सरकार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये भी बोला, राहुल गांधी कहते रहे की मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. सुनो राहुल गांधी 22 जनवरी 2024 को दोपहर में 12.30 बजे रामलला अयोध्या में प्रस्थापित होने वाले है. राहुल गांधी चिल्लाते रहे, धारा 370 मत हटाइए नही तो खून की नदियां बह जाएंगी.
उसी धारा 370 को भाजपा की सरकार ने हटा दिया क्या खून की नदियां बही है. भाजपा ने तो पाकिस्तानियों के घर में घुसकर पुलवामा और उरी हमले का बदला लिया. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे मिशन तभी मुमकिन है जब देश में नरेंद्र मोदी जैसे प्रधाम]मंत्री है.
ये भी पढ़े- जबलपुर दौरे में सीएम का कांग्रेसियों ने भी किया अभिवादन