Aayudh

अनंत की शादी में अंबानी ने खाली किया अपना खजाना

अंबानी

भारत के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इन दोनों की शादी का प्री-वेडिंग बैश गुजरात के जामनगर में एक मार्च से तीन मार्च को होने वाला है। खास बात ये है कि अंबानी परिवार की इस शादी में 2500 तरह के पकवान बनाए जाएंगे।

इस फूड मेन्यू में मेहमानों की पसंद का खास ख्याल रखा गया है। हर मेहमान की पसंद पुछी गई है। इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मेहमानों की डाइट का भी ध्यान रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्री वेडिंग बैश के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से करीब 25 शेफ की खास टीम को बुलाया गया है। इंडियन खाने के साथ ही पारसी, थाई, मैक्सिकन, जैपनीज फूड भी शामिल है।

आपको बता दें ब्रेकफास्ट मेन्यू में 70 प्रकार के ऑप्शन होगा, दोपहर के खाने में 250 और रात के खाने में 250 प्रकार के खाने के आइटम होंगे। अंबानी परिवार की इस आखरी शादी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति से जुड़े मेहमान भी शामिल होंगे। मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत इन सभी के सेलिब्रेशन में शामिल होने की चर्चा है. रिहाना, अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करेंगे।

ये भी पढ़ें- lifestyle: इन 4 गलतियों के कारण समय से पहले होते है आपके बाल सफेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *