Aayudh

Aman Sahu Encounter : बिश्नोई गैंग ने किया संघर्ष का ऐलान…

AMAN SAHU

झारखंड। दो दिन पहले झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर Aman Sahu पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। Aman Sahu की मौत के बाद बिश्नोई गैंग में खलबली मच गई है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई ‘अनमोल बिश्नोई’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उसने ‘अमन साहू’ को अपना भाई बताया है और पुलिस के एनकाउंटर को गलत बताते हुए लड़ाई जारी रखने की बात कही है।

Aman Sahu Encounter : क्या है पूरा मामला ?

अमन साहू की मौत हाल ही में पुलिस एनकाउंटर में हुई। स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) ने उसे मार गिराया। पुलिस के अनुसार Aman Sahu ने STF के एक जवान से INSAS राइफल छीनने की कोशिश की थी, जिसमें जवान घायल हो गया। जिसके बाद STF के जवानों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए, Aman Sahu को ढ़ेर कर दिया।

Aman Sahu का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में दर्ज़ हो चूका है। उसने साल 2013 में खुद का एक गैंग बनाया था। सूत्रों के अनुसार अमन साहू का संबंध ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप’ से भी बताया जा रहा है। अमन साहू उनके गुर्गों को हथियार मुहैया कराता था। अमन साहू की मौत के बाद अनमोल बिश्नोई ने भी एक विवादित पोस्ट किया है।

कौन है Anmol Bishnoi ?

बता दें कि अनोमल बिश्नोई एक कुख्यात अपराधी है, जिसका नाम मुंबई में बाबा सिद्दीकी के मर्डर और प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान पर हुई फायरिंग में भी शामिल है। हाल में Aman Sahu के एनकाउंटर के बाद भी अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया। इस पोस्ट में उसने ‘अमन साहू’ को अपना भाई बताया है। उसने पोस्ट के जरिए लड़ाई जारी रखने की भी बात कही है।

पोस्ट के अंत में ‘जय बलकारी’ और ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप’ का नाम भी मेंशन किया गया था।

ALSO READ : Champions Trophy के बाद PCB हुआ कंगाल…खुली पोल

WATCH : https://youtu.be/FF2teOBX00w?si=C3j2plr3XwYdr3DH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *