साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और अभिनेता अल्लू सिरीश ने 31 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई कर ली। यह खास समारोह परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें सिरीश और नयनिका एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।
Grand celebrations at home begin!
— Allu Arjun (@alluarjun) November 1, 2025
A new addition to the family! 💫
We’ve been waiting for this joyful moment for a while…
Congratulations to my sweetest brother, @AlluSirish, and a warm welcome to the family, #Nayanika! 🤗
Wishing you both a beautiful new beginning filled… pic.twitter.com/MHJ75xVqYX
अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर भाई को खास अंदाज में बधाई देते हुए लिखा, “हम इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेरे प्यारे भाई को ढेर सारा प्यार और नयनिका का परिवार में स्वागत है।”
So happy for you, @AlluSirish
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) November 1, 2025
Congratulations!
Wishing you and #Nayanika a lifetime of happiness, love and togetherness ❤️ pic.twitter.com/yLwwrqMfoO
वहीं, अभिनेता राम चरण ने भी एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप दोनों को बधाई, सदा खुश रहो।”
सिरीश ने अपनी सगाई के दिन अपनी दिवंगत दादी को याद करते हुए लिखा, “वो ऊपर से मुझे जरूर आशीर्वाद दे रही होंगी।”
बता दें, अल्लू सिरीश ने 2013 में फिल्म ‘गौरवम’ से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया था और अब तक कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
READ MORE: बिहार चुनाव; अमित शाह बोले – ये चुनाव विधायक चुनने का नहीं, बिहार का भविष्य तय करने का है