मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टीया अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. एक के बाद एक कर सभी पार्टीया इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ रही है. पहले तो समाजवादी पार्टी के साथ कमलनाथ का विवाद हो गया जिसके चलते अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में इंडीविजुअली चुनाव लड़ने का फैसला कर लिए है.
अभी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसका सीधा असर इंडिया गठबंधन पर पड़ता दिखाई दे रहा है. इंडिया गठबंधन पुरी तरह से बनने से पहले ही बिखर गया. अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) JDU ने भी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टीया अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है.
नीतीश कुमार ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 5 साटों पर उम्मीदवार उतारे है. आपको बता दें कि पिछोर से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर रैकवार, विजयराघगढ़ से शिवनारायण सोनी, थांदला सीट से तोलसिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंघार इन पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
इसके पहले नीतीष कुमार को लेकर एैसी कोई खबर सामने नही आ रही थी. लेकिन जब से कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच का विवाद सामने आया तब नीतीश ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतार दिए. यह वही नीतीश है जो शुरू में इंडिया गठबंधन में मुख्य संयोजक का काम कर रहे थे. इस खबर से साफ पता चल रहा है कि इंडिया अलायंस पुरी तरह से बिखर गई है.
ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश में शिवराज को टक्कर देंगे मिर्ची बाबा, सपा ने किया ये फैसला