भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय ‘अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स’ प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। इसका आयोजन 17 से 21 फरवरी तक भोपाल के बड़ा तालाब में किया गया है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीम शामिल हुई है।
इस प्रतियोगिता में कुल 557 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 123 महिलाएं हैं।
कौन-कौन सी टीमें हैं शामिल
24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता’ में देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया है। जिनमें चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, असम, बिहार, केरल, मणिपुर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु , पंजाब ,राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल की टीमें शामिल हैं।
यह खेल 5 हज़ार वर्ष पुराना है – डीजीपी कैलाश मकवाना
डीजीपी कैलाश मकवाना ने प्रतियोगिता के बारे में कहा कि यह खेल 5 हज़ार वर्ष पुराना है। उन्होंने कहा कि महाभारत में भी जल क्रीड़ा का उल्लेख किया गया है। आपको बता दें कि 24 वें ‘अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स’ प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार किया जा रहा है। इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2005, 2007, 2013 , 2017, और 2019 में इसकी मेजबानी की थी।
CM Mohan Yadav ने दी बधाई
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम मोहन यादव ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि एक ओर जहाँ पुलिसकर्मी नागरिकों की सुरक्षा करके अपना कर्तव्य निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम ने प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को बधाई दी।
Read More : CM Mohan Yadav ने मुरैना को दी कई सौगातें, पढ़िए Aayudh की पूरी रिपोर्ट…