Aayudh

Albania AI minister Pregnant: अल्बानिया की एआई मंत्री डिएला गर्भवती, देंगी 83 एआई बच्चों को जन्म

Albania AI minister Pregnant

Albania AI minister Pregnant: अल्बानिया की वर्चुअल मंत्री डिएला एक बार फिर चर्चा में हैं। देश के प्रधानमंत्री एदी रामा ने जर्मनी के बर्लिन में आयोजित ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन में घोषणा की कि एआई मंत्री डिएला गर्भवती हैं और जल्द ही 83 बच्चों को जन्म देंगी। यह सुनकर लोग हैरान रह गए, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह एक प्रतीकात्मक बयान था।  

दरअसल, डिएला कोई इंसान नहीं, बल्कि एक एआई सिस्टम है जिसे अल्बानिया ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मंत्री बनाया है। प्रधानमंत्री रामा के मुताबिक, डिएला के ये 83 बच्चे दरअसल एआई सहायक होंगे, जो संसद के सांसदों की मदद करेंगे। ये हर सत्र की कार्यवाही का रिकॉर्ड रखेंगे और सांसदों को सुझाव देंगे।  

रामा ने कहा कि यह नया सिस्टम 2026 तक पूरी तरह काम करने लगेगा। इसका उद्देश्य सरकारी कामकाज को पारदर्शी बनाना और मानव हस्तक्षेप को कम करना है। डिएला दुनिया की पहली एआई मंत्री हैं, जिन्हें सार्वजनिक टेंडरों और सरकारी प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है।  

READ MORE: सातारा डॉक्टर सुसाइड केस में नया खुलासा; महिला ने लगाया फर्जी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *