Aayudh

Categories

पत्रकार के इस सवाल पर भड़क गए अखिलेश यादव

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. आए दिन नेता मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पन्ना जिले में अपनी रैली खत्म करने के बाद प्रेस वार्ता किए. प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने एक पत्रकार को बीजेपी का एजेंट बताते हुए उस पर पुलिस से कार्रवाई की मांग भी किए है. जिसके बाद पुरे सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है.

पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस पर इल्जाम लगाने के बाद चर्चाओं में बने थे. लेकिन गुरूवार को एक नये विवाद में फस गए है. आपको बता दें कि पन्ना जिलें में पत्रकारों से बात करने के बीच पन्ना के एक लोकल पत्रकार नूर काजी ने अखिलेश यादव से सवाल किया- ‘ यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद काफी विकास हुआ है और अखिलेश यादव पर तो टोटी चोरी करने के आरोप तक लग चुके हैं.

ये सवाल सुनते ही अखिलेश यादव उस पत्रकार पर भड़क गए और नूर काजी को भारतीय जनता पार्टी का एंजेट बताया. अखिलेश ने उस पत्रकार से पुछा नाम क्या है तुम्हार नाम सुनने के बाद अखिलेश बोले तुमहारी बातों से नही लग रहा है कि तुम मुसलमान हो.

यहीं नही समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर लिखा- मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति. मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया? तो इस पोस्ट का जवाब देते हुए पत्रकार नूर काजी ने भी अखिलेश के खिलाफ मानहानि का केश दर्ज करने की बात कही है.

ये भी पढ़े- भाजपा धनतेरस पर करेगी घोषणा पत्र जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *