Aayudh

Categories

नामांकन करने गए अजय टंडन ने जोश में खो दिया होश

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आज आखिरी तारीख है।जिसके कारण प्रदेश भर में आज राजनेता अपने नामांकन करने के लिए निकले हैं।प्रदेश के दमोह जिले में नामांकन के लिए निकले कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आमने सामने हुए तो कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बोनट पर चढ़कर किया शक्ति प्रदर्शन।

अजय टंडन ने जोश में खो दिया होश

आज दमोह में नामांकन करने के लिए सड़कों पर उतरे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की रैली आपस में टकरा गई।दोनों ही दल एक दूसरे के आमने सामने आए।कांग्रेस की रैली शहर के घंटाघर से  अस्पताल चौराहे की ओर आगे बड़ रही थी।इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी अजय टंडन ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाई और रैली बैंक चौराहे की ओर आगे बड़ गई.

बोनट पर चढ़कर किया डांस

कांग्रेस की रैली के पीछे ही आ रही थी भारतीय जनता पार्टी की रैली। दोनों ही दलों की रैलियों में शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन जोश जोश में अपनी ओपन जीप के बोनट पर चढ़ गए।इसके बाद टंडन ने लगातार दस मिनट तक बोनट पर डांस किया। टंडन ने भाजपा प्रत्याशियों की ओर देखकर ताल ठोकी और उन्हें अंगूठा भी दिखाया।

भाजपा रैली में लगे जिंदाबाद के नारे

जब कांग्रेस पार्टी की रैली जा रही थी तब पीछे बीजेपी की रैली चल रही थी।जब दोनों रैलियाँ एक दूसरे के करीब आई तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.जिसके बाद कांग्रेस की रैली में भी नारेबाज़ी के शोर गूंज उठे।मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा,पुलिस ने बात आगे ना बड़े इसके लिए कई प्रयास किए।अच्छी बात यह रही कि इस शक्ति प्रदर्शन में बात ज्यादा आगे नहीं बड़ पाई।

यह भी पढ़ें- सिंधिया को दिया था चैलेंज अब क्यों मांग रहे गोपाल सिंह जनता से भीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *