Aishwarya Rai: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन मौजूद रहीं। कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय ने स्पीच दी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गोल्डन सूट में नजर आईं ऐश्वर्या राय ने स्टेज पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए और उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर उनका दिल श्रद्धा और भक्ति से भर गया है। उन्होंने कहा कि सत्य साईं बाबा के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।
पीएम मोदी की मौजूदगी पर ऐश्वर्या ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। उनकी उपस्थिति इस समारोह की पवित्रता बढ़ाती है। साईं बाबा ने सिखाया है कि सच्चा नेतृत्व सेवा में है और मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।”
READ MORE: 272 रिटायर्ड अफसरों का राहुल गांधी और कांग्रेस पर आरोप, चुनाव आयोग को बदनाम करने की बात कही
धर्म और जाति पर बोलते हुए ऐश्वर्या ने कहा, “सिर्फ एक ही जाति है मानवता। एक ही धर्म है प्यार। और एक ही भाषा है दिलों की भाषा। भगवान एक हैं और हर जगह हैं।”
ऐश्वर्या राय बचपन से ही सत्य साईं बाबा की अनुयायी रही हैं। उनके परिवार का भी बाबा से गहरा जुड़ाव है। मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी वे पुट्टपर्थी जाकर आशीर्वाद ले चुकी हैं।
उन्होंने समारोह में बाबा की बताई पांच ‘डी’ अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक को जीवन में अपनाने की बात कही।
READ MORE: अमेरिका से डिपोर्ट होकर पहुँचा अनमोल बिश्नोई, दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने किया गिरफ्तार