Aayudh

Categories

Air India Bomb Threat: मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई; 182 यात्री सुरक्षित, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Air India Bomb Threat

Air India Bomb Threat: मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया। वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को फोन पर बम की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 182 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

फ्लाइट की लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर बम निरोधक दस्ते (BDDS) और CISF टीम ने जांच शुरू की। मौके पर स्थानीय पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, आईबी और एलआईयू की टीमें भी पहुंची। एयरपोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरी जांच के बाद ही उड़ान को आगे की अनुमति दी जाएगी।

इसी बीच, इंडिगो एयरलाइंस को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि जांच में वह धमकी झूठी पाई गई।

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

READ MORE: राजधानी में छिपी साजिश; दो कारों से आई थी तबाही, एक अब भी दिल्ली में घूम रही! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *