Aayudh

Categories

चाय बेचते पीएम मोदी का AI वीडियो वायरल; भाजपा ने कहा- नामदार कांग्रेस को कामदार बर्दाश्त नहीं!

पीएम मोदी

कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक छह सेकंड का AI वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें वैश्विक मंच पर चाय बेचते हुए दिखाया गया। वीडियो में पीएम मोदी के एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में ग्लास है। वीडियो में वह जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय चाहिए’ कहते दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “अब ई कौन किया बे।”

भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी की गरीब पृष्ठभूमि का मजाक उड़ा रही है और जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी पीएम मोदी और उनकी मां का अपमान कर चुकी है।

READ MORE: मौलाना मदनी बोले: आतंकवादियों से लड़ना ही असली जिहाद, सरकार शब्द का गलत इस्तेमाल कर रही; स्कूल में जिहाद

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में विवादास्पद AI वीडियो पोस्ट किया। इससे पहले, 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने एक AI वीडियो साझा किया था जिसमें पीएम मोदी के सपनों में उनकी दिवंगत मां हीराबेन आती दिखी। वीडियो में मां मोदी से उनके राजनीतिक कदमों के लिए सवाल करती हैं। उस समय भी भाजपा ने इसे अपमानजनक बताया था।

भाजपा का कहना है कि ऐसे वीडियो न केवल प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि गरीब और महिलाओं का भी अपमान हैं। कांग्रेस का कहना है कि यह सिर्फ राजनीतिक व्यंग्य है। इस बार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलचल बढ़ा रहा है।

READ MORE: तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी पर BJP का हमला; हिंदू देवताओं पर टिप्पणी से भड़का विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *