Aayudh

Categories

बच्चों को तिलक के बाद अब स्कूल में गायत्री मंत्र पढ़ने से भी रोका

मध्य प्रदेश के स्कूलों से लगातार हिंदू बच्चों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले सामने आ रहे हैं.कभी बच्चों के माथे पर लगे तिलक हटवा दिए जाते हैं तो कभी उनसे उर्दु की कहानियाँ पढ़वाई जाती हैं.

और अब प्रदेश के एक स्कूल में बच्चों को गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है.जिसका वीडियो सोशल मीडीया पर जम के वायरल हो रहा है.

पूरा मामला

राजगढ़ के ब्यावरा में स्थित सीएम राईस स्कूल में प्रातःकाल की प्रार्थना चल रही थी.बच्चे एक स्वर से गायत्री मंत्र का गायन कर रहे थे.इसी बीच बच्चों की पंक्तियों को चीरती हुई एक शिक्षक माजीदा सिद्दीकी प्राचार्य के पास आई और धीरे से राणा प्राचार्य दुष्यंत के कान में कुछ कहा.

जिसे सुनकर प्राचार्य ने तुरंत बच्चों को ज़ोरसे डाँटते हुए रुकवा दिया.इसी दौरान एक शिक्षक ने प्राचार्य की वीडियो बना ली.फिर प्राचार्य शिक्षक पर भड़क गया और वीडीयो डिलीक करवाने लगा.लेकिन शिक्षक ने वीडियो डिलीट करने की जगह उसे सोशल मीडीया पर पोस्ट कर दिया.

स्कूल में गायत्री मंत्र

एबीवीपी ने उठाया कदम

खबर की जानकारी लगते ही  अखिल भारतीय विद्धयार्थी परिषद ने क्षेत्र के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.जिसमें स्कूल के अंदर गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने वाले शिक्षकों पर कारवाई करने की माँग की.उनका कहना है कि कही ना कही ऐसी गतिविधियाँ हिंदू संस्कृति को ठेस पहुँचाती हैं.

नियमित रूप से स्कूल में गायत्री मंत्र का जाप कराया जाएगा

क्षेत्र के एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी का कहना है कि प्रार्थना के दौरान बच्चों गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने की शिकायत आई थी, जिस पर स्कूल प्राचार्य प्राचार्य दुष्यंत को तलब किया गया था। हमने प्राचार्य से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है।

इसके लिए बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें तय हुआ है कि अब नियमित गायत्री मंत्र का जाप कराया जाएगा। किसी को रोकने का अधिकार नहीं है। बाकी पूरे घटनाक्रम की जांच करा रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *