अभी तक देंश का नाम इंडिया से भारत रखने की खबरें राजनीति तक सीमित थी पर अब देश का नाम बदलने की चर्चा बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में भी शुरू हो गई हैं.फिल्मी जगत में अमिताभ बच्चन, जैकी श्राफ, कंगना रनौत और क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है.
इंडिया से भारत का पूरा मामला
दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी 20 की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.इस बैठक में होने वाले डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन ने एक आमंत्रण पत्र जारी किया जिसमे प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत रखा जायेगा.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने x पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत माता की जय.उनके इस ट्वीट को उनका देश के भरत नाम को साइलेंट सपोर्ट माना जा रहा है.
T 4759 – 🇮🇳 भारत माता की जय 🚩
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2023
जैकी श्राफ
इसके बाद जग्गू दादा यानी जैकी श्राफ से भी जब इस विषय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘भारत बोलना कोई बुरी बात तो नहीं है। इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो इंडिया है। मेरा नाम जैकी है, मुझे कोई जॉकी बोलता है, कोई जैकी बोलता है। मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं पर मैं नहीं बदलूंगा। हम कैसे बदलेंगे? नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे। भारत भारत है’।
कंगना रनौत
इस पर हाल ही में कंगना रनौत का भी ट्वीट आया है जहां उन्होंने अपने दो साल पहले किए ट्वीट को re share करते हुए लिखा की उन्होंने इसकी मांग दो साल पहले उठाई थी .उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया कि हमें इंडिया नाम अंग्रेजों ने मिला है, इसलिए देश का नाम भारत होना चाहिए।’ अपना पुराना ट्वीट शेयर करते हुए कंगना ने सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘ सभी को बधाइयां, हम सभी गुलामी के नाम से आजाद हो गए…जय भारत।’इसके अलावा भी कई तरह से उन्होंने भारत नाम का सपोर्ट किया.
And some call it black magic …. It’s simply Grey matter honey 🙃
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2023
Congratulations to everyone!!
Freed from a slave name …
Jai Bharat 🇮🇳 https://t.co/I6ZKs3CWNl
वीरेंद्र सहवाग
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से गुजारिश करी कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जर्सी पर इंडिया की जगह भारत लिखा जाना चाहिए.जिसको लेकर की कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.इस पर सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके इस विचार का राजनीतिक दलों से कोई ताल्लुक नहीं हैं.
Team India nahin #TeamBharat.
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2023
This World Cup as we cheer for Kohli , Rohit , Bumrah, Jaddu , may we have Bharat in our hearts and the players wear jersey which has “Bharat” @JayShah . https://t.co/LWQjjTB98Z