Aayudh

Categories

राजनीति के बाद अब बॉलीवुड और क्रिकेट में भी इंडिया vs भारत की चर्चा

अभी तक देंश का नाम इंडिया से भारत रखने की खबरें राजनीति तक सीमित थी पर अब  देश का नाम बदलने की चर्चा बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में भी शुरू हो गई हैं.फिल्मी जगत में अमिताभ बच्चन, जैकी श्राफ, कंगना रनौत और क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है.

इंडिया से भारत का पूरा मामला

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी 20 की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.इस बैठक में होने वाले डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन ने एक आमंत्रण पत्र जारी किया जिसमे प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत रखा जायेगा.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने x पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत माता की जय.उनके इस ट्वीट को उनका देश के भरत नाम को साइलेंट सपोर्ट माना जा रहा है.

जैकी श्राफ

इसके बाद जग्गू दादा यानी जैकी श्राफ से भी जब इस विषय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘भारत बोलना कोई बुरी बात तो नहीं है। इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो इंडिया है। मेरा नाम जैकी है, मुझे कोई जॉकी बोलता है, कोई जैकी बोलता है। मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं पर मैं नहीं बदलूंगा। हम कैसे बदलेंगे? नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे। भारत भारत है’।

कंगना रनौत

इस पर हाल ही में कंगना रनौत का भी ट्वीट आया है जहां उन्होंने अपने दो साल पहले किए ट्वीट को re share करते हुए लिखा की उन्होंने इसकी मांग दो साल पहले उठाई थी .उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया कि हमें इंडिया नाम अंग्रेजों ने मिला है, इसलिए देश का नाम भारत होना चाहिए।’ अपना पुराना ट्वीट शेयर करते हुए कंगना ने सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘ सभी को बधाइयां, हम सभी गुलामी के नाम से आजाद हो गए…जय भारत।’इसके अलावा भी कई तरह से उन्होंने भारत नाम का सपोर्ट किया.

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से गुजारिश करी कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जर्सी पर इंडिया की जगह भारत लिखा जाना चाहिए.जिसको लेकर की कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.इस पर सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके इस विचार का राजनीतिक दलों से कोई ताल्लुक नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *