मध्यप्रदेश में चुनाव का दौर चल रहा है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े नेताओं के दौरे प्रस्तावित हैं. पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हुए थे. राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पोलाई कला में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. उन्होनें वहा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से भी संवाद किया.
राहुल गांधी पर लगा ये आरोप
इस बीच उन्होनें महिला आरक्षण बिल को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. जब वह मंच पर बैठे हुए थे तभी कुछ एैसा देखने को मिला जिसे देख सब हैरान हो गए. उस समय का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है.
बात यह है कि मंच पे कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था. तभी एक महिला नेत्री राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंची थी, जिसे राहुल गांधी ने मना कर दिया. वहां मौजूद नेताओं ने भी उनको वहा से जाने के लिए बोल दिया. यह देख वह महिला नेत्री भी वहां से चली गई.
वह महिला शुजालपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. देखना यह है कि इस महिला नेत्री का क्या एक्शन रहता है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर देख जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है.
बीजेपी ने भी कांग्रेस पर लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर कांग्रेस पर आरोप गला रही है. बीजेपी का आरोप है कि एक तरफ तो कांग्रेस महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए बात करती रहती है, लेकिन दूसरी तरफ वे महिलाओं का भरे मंच पे अपमान कर रहे हैं. महिलाओं का और कार्यकर्ताओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही है. पिछले दिनों कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बद्सुलुकी की.
ये भी पढ़े. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मासूम के प्यार ने किया जनता को भावुक