हम अकसर देखते हैं कि जब भी सिनेमा जगत में धार्मिक पुराणों और कथाओं से जुड़ी फिल्में बनाई जाती हैं तो उनका विरोध काफी ज्यादा देखा जाता है। हालही में रामायण पर बनी अदिपुरुष इसका बड़ा उदाहरण है। जब हिंदुओं के भगवान श्री राम की कथा पर फिल्म बनी तो उसने हर किसी के दिल को चोट पहुँचाई। अदिपुरूष से नाराज हिंदुओं ने omg 2 का भी विरोध किया लेकिन उसको स्वीकार करने के बाद अब एक और ऐसे मूवी सामने आ गई है जिसे हिंदुओं के भगवान हनुमान पर आधारित या संबंधित बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- एक दिन के अंदर देश भर में कोरोना से हुई 500 मौत
बतादें कि अभी तक तो इससे जुड़ा कोई विवाद सामने नहीं आया पर अब जब मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो ये देखना होगा कि कहीं आदिपुरुष की तरह ये मूवी भी हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं को ठेस तो नहीं पहुंचाने वाली है।
फिल्म में कौन आएगा नज़र
फिल्म की बात करें तोफैंस को हनुमान मूवी का बेसब्री से इंतजार था और एक लंबे इंतजार के बार अब हनुमान का ट्रेलर रिलीज हो गया है । इस ट्रेलर में एक सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार किया गया है और इस दुनिया को अंजनाद्री नाम दिया है । फिल्म के लीड रोल में तेज सज्जा नजर आराहे हैं और उनके साथ अमृता अय्यर , वारा लक्ष्मी सरतकुमार और विनय राय महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे।
क्या है हनुमान फिल्म की कहानी
मूवी की अनाउंसमेंट साल 2021 में हो गई थी पर अब जाकर पूरी हुई जिसके बाद अब 12 जनवरी को ये रिलीज होने वाली है हनुमान साल 2024 की पहली मूवी रहने वाली है जिसके कारण इसकी कमाई भी कई गुना बड़ने के चांसेज हैं।हनुमान के ट्रेलर में एक पहाड़ के अंदर से भगवान हनुमान जैसे आकृति नजर आती ।
मूवी में तेज हनुमंत नाम का किरदार निभा रहे हैं जो ट्रेलर में समुद्र के अंदर जाता दिखाई दे रहा है। मूवी में दिखाया जायेगा कि हनुमंत को भगवान हनुमान की कृपा से शक्तियाँ प्राप्त होंगी वहीं ट्रेलर में विलिन को भी दिखाया गया है । विलिन के पास एक जादुई सूट होता है जिससे उसे शक्तियां मिलती हैं पर वह प्राकृतिक शक्तियां चाहता है जिसके लिए वो अंजनिद्रा पर हमला कर देता है।
ये भी पढ़ें- हिमालय की खूबसूरत वादियों में पल रहे हैं कई शैतान, लाएंगे बड़ी तबाही