Piyush Pandey: भारतीय विज्ञापन जगत को बड़ा झटका लगा है। मशहूर एड गुरु और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वे ‘अबकी बार मोदी सरकार’, ‘ठंडा मतलब कोका कोला’, ‘हमारा बजाज’ और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे मशहूर विज्ञापनों के लिए जाने जाते थे।
राजस्थान के जयपुर में जन्मे पीयूष पांडे ने 27 साल की उम्र में विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 1982 में ओगिल्वी कंपनी से काम शुरू किया और आगे चलकर कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए। उन्होंने अपने भाई प्रसून पांडे के साथ कई यादगार जिंगल्स बनाए।
पीयूष पांडे ने 50 दिन में “अबकी बार मोदी सरकार” कैंपेन तैयार किया था, जिसमें 200 से ज्यादा टीवी और 100 रेडियो विज्ञापन बनाए गए थे। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और फिल्ममेकर हंसल मेहता समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।