Actor Robo Shankar Passed Away: तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) को निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। शंकर कुछ दिनों से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया, जहां गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
शूटिंग के दौरान बेहोश हुए थे रोबो शंकर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधन से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को रोबो शंकर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके।
रोबो शंकर के निधन पर कमल हासन का शोक
दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने रोबो शंकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोबो शंकर को याद किया और लिखा कि वह उनकी कॉमेडी के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा कि रोबो शंकर का जाना तमिल सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
रोबो शंकर का फिल्मी सफर
शंकर का जन्म मदुरै में हुआ था। उन्हें ‘रोबो’ नाम उनके खास रोबोटिक डांस मूव्स के चलते मिला। उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में छोटे-छोटे रोल्स से अपना करियर शुरू किया। रियल पहचान उन्हें स्टार विजय के शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से मिली। उनकी कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
हिट फिल्मों में दिखा कॉमिक अंदाज
रोबो शंकर ने कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में कॉमेडी रोल किए। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘थेरी’ और ‘विश्वासम’ खास हैं, जिनमें उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया।
रोबो शंकर के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके फैंस और सहकर्मी उन्हें एक शानदार कॉमेडियन और प्यारे इंसान के तौर पर हमेशा याद रखेंगे।