मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. आप ने अपनी पहसी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, तो दूसरे में 29 उम्मीदवार शामिल थे. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आप ने कुल 69 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिए है.
आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर से रोहित गुप्ता, सागर से मुकेश कुमार जैन (ढाना), कटनी से प्रशांत मेश्राम, उज्जैन उत्तर से विवेक यादव और शाहपुरा से अमर सिंह मार्को को टिकट दिए. आप की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिहं का भी नाम है, जिन्हें केजरीवाल ने उन्ही के क्षेत्र ब्यौहारी से टिकट दिया है.

आप की इस लिस्ट में एैसे कई नेताओं के नाम है, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. भाजपा के नेता सुधीर यादव को बड़ा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने दावा किया है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़े- चोटिल हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे अगला मैच,कौन लेगा उमदा बॉलर की जगह