Aayudh

MP Crime News:युवक ने पत्नी सहित 8 लोंगो की हत्या कर लगाई फांसी 

हत्या

Chhindwara: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीती रात एक युवक ने पत्नी,मां,भाई-बहन,भाभी ,भतीजा-भतिजियों सहित 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर फांसी लगा ली है। परिवार के 8 लोगों को काटने के बाद युवक ने ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर हमला कर हत्या करने की कोशिश की,लेकिन वह किसी तरह भागकर जान बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक सप्ताह पहले 21 मई को ही हुई थी शादी। 

घटना छिंदवाड़ा जिले की तामिया तहसील अंतर्गत थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार देर रात करीब ढ़ाई बजे के आस-पास आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने अपनी नवविवाहित पत्नी (23), मां(55),भाई (35),भाभी (30),बहन (16) भतीजी (5) और दो भतीजे (4 और डेढ़ साल ) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

छिंदवाड़ा एसपी से मिली जानकारी  

छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि हत्या और खुदकुशी क्यों कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। एसपी ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है। पुलिस को तड़के 3 बजे रात को घटना की जानकारी मिली थी। आस-पास के थानों की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में शव पड़े मिले और थोड़ी दूरी पर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका मिला।

घर में हत्या के बाद पहुंचा ताऊ के घर

एसपी मनीष खत्री ने आगे बताते हुए कहा कि बोदल कछार आदिवासी बहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। दिनेश परिवार में सभी लोगों को मारने के बाद ताऊ के घर पहुंचा और 10 साल के बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे बच्चे का जबड़ा कट गया। इतने में बच्चे की दादी ने बाहर आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग गया। शोर के बजह से आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को फोन कर घटना की खबर दी।

यह भी पढ़े-प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *