Aayudh

Categories

MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड 

सुसाइड

राजधानी भोपाल में MBBS की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा रानी मोरे (22) चिरायु मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा रानी मोरे रोज की तरह ही रविवार रात को कमरे में सोने गई थी,लेकिन जब सोमवार सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो वॉर्डन को सूचना दी गई। वॉर्डन ने कारपेंटर को बुलाकर करीब 11.40 बजे गेट तुड़वाया। छात्रा अंदर पंखे पर दुप्पटे से लटकी मिली। 

पुलिस ने लैपटॉप-फोन किए जब्त 

छात्रा रानी मोरे ने सुसाइड क्यों किया इस बात का अभी किसी के पास कोई जबाव नहीं हैं। पुलिस को कमरे की तलाशी करने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने भी जांच की है। पुलिस ने छात्रा के कमरे से मिले लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस रानी मोरे के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही हैं। रानी मोरे के मोबाइल की कॉल डिटेल मिलने के बाद ही आगे की कोई जानकारी मिल पाएगी।

पंखे पर लटक कर किया सुसाइड 

खजूरी थाना पुलिस टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि छात्रा रानी मोरे पिता देवी सिंह मोरे का शव मिला है। वह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की झिरन्या भसल तहसील स्थित ग्राम धसल की निवासी थी। छात्रा भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी। रविवार रात को कमरे में सोने गई और अगले दिन पंखे पर दुप्पटे से लटका छात्रा का शव मिला । छात्रा के शव को हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। छात्रा के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आ जाने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।  

यह भी पढ़े-ग्वालियर के अमन खान ने शादीशुदा युवती के साथ किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *