National Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो गया है। इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समारोह का शुभारंभ किया। सेरेमनी की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद सभी विजेता और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस बार शाहरुख खान को उनके लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा। रानी मुखर्जी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया जाएगा। विक्रांत मैसी को भी उनकी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलेगा।
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ को मिलेगा। इसके अलावा, एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा। निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को भी कई ट्रॉफी मिलेंगी। फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा।
यह अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए हैं, जिनकी विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को पहले ही हो चुकी है। अब समारोह के दौरान इन्हें पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में इस बार कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं और कार्यक्रम का माहौल काफी उत्साहपूर्ण है।
READ MORE: ऑल टाइम लो पर आया रुपया, डॉलर के मुकाबले टूटा रिकॉर्ड; महंगे होंगे आयात और विदेश यात्रा के खर्च