Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए टैरिफ और H-1B वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ को हर समस्या का समाधान मानते हैं, जो गलत है।
#WATCH | Speaking on tariff imposed by the US, in an interview to ANI, Congress MP Shashi Tharoor says, "…Mr Trump has this idea that tariffs are the magic instrument to solve a number of his problems…The unfairness of this has created a very strong backlash in India and the… pic.twitter.com/xjuuXXGSTb
— ANI (@ANI) September 23, 2025
थरूर ने कहा कि ट्रंप को लगता है कि अमेरिका में बनने वाली चीजें अब विदेशों से आ रही हैं, इसलिए वह आयात को महंगा करना चाहते हैं ताकि अमेरिकी कंपनियां देश में ही उत्पादन करें और स्थानीय लोगों को नौकरी मिले। साथ ही वह टैरिफ से सरकार को ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद करते हैं।
एच-1बी वीजा शुल्क 1 लाख डॉलर करने के फैसले को उन्होंने घरेलू राजनीति से प्रेरित बताया। थरूर ने कहा कि ट्रंप मानते हैं कि भारतीय लोग कम वेतन में काम कर लेते हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों को नुकसान होता है। इसी कारण वीजा इतना महंगा कर दिया गया कि कंपनियों के लिए कम वेतन वाली नौकरियां देना मुश्किल हो जाए।
उन्होंने चेताया कि इससे अमेरिकी कंपनियां आउटसोर्सिंग को चुनेंगी, जिससे नौकरियां भारत जैसे देशों में शिफ्ट हो सकती हैं। थरूर ने कहा कि यह फैसला भारत के लिए नुकसानदायक है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द कोई समझौता होगा।
READ MORE: ट्रंप सरकार डॉक्टरों को H-1B Visa पर दे सकती है 88 लाख की छूट; जल्द होगा ऐलान