Indore Building Collapsed: इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। कोष्टी मोहल्ले में स्थित एक तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान अल्फिया (20) और फहीमुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो चाचा-भतीजी थे। हादसे के वक्त कुछ लोग मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया।
घायलों को महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक तीन महीने की बच्ची भी शामिल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर थी। कई बार इसे खाली करने की बात हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद इमारत कमजोर होकर रात करीब 9:15 बजे गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा, और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। नगर निगम, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने रातभर रेस्क्यू चलाया।
मकान में चार परिवार रहते थे। हादसे के समय कुछ लोग बाहर गए हुए थे, जिससे और बड़ा नुकसान टल गया। बिजली कंपनी ने एहतियातन इलाके की लाइट बंद कर दी थी।
यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और जर्जर इमारतों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है।
READ MORE: कोलकाता में भारी बारिश से हाहाकार, जलभराव से जनजीवन प्रभावित, अब तक 5 की मौत