Aayudh

S Jaishankar – Marco Rubio Meeting: भारत-अमेरिका रिश्तों में नई उम्मीद; जयशंकर और मार्को रुबियो की अहम मुलाकात

S Jaishankar

S Jaishankar – Marco Rubio Meeting: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब दोनों देशों के बीच एच-1बी वीजा, व्यापार टैरिफ और रणनीतिक सहयोग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बैठक के बाद मार्को रुबियो ने भारत को अमेरिका का “बेहद अहम साझेदार” बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने भारत की ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, फार्मा और अहम खनिज क्षेत्रों में भागीदारी की तारीफ की।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी (100,000 डॉलर) और भारत पर अतिरिक्त 25-50% टैरिफ लगाने से रिश्तों में खटास आई है। एच-1बी वीजा का सबसे ज्यादा उपयोग भारत करता है, जिससे भारतीय पेशेवरों पर असर पड़ रहा है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि बातचीत में द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निरंतर सहयोग पर सहमति बनी। बैठक में चाबहार पोर्ट पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध, व्यापार समझौते और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ताएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। जल्द ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी अमेरिका का दौरा करेंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार यह बैठक दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

READ MORE: छिंदवाड़ा में पुतला दहन के दौरान आग से 4 पुलिसकर्मी झुलसे, 18 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *