Aayudh

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनकी वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जो फिलहाल जेल में बंद है।

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने कहा कि वे इस स्तर पर केस में दखल नहीं देंगे। कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के 3 जुलाई के फैसले को भी बरकरार रखा, जिसमें जैकलीन की याचिका खारिज की गई थी।

जैकलीन की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि सुकेश ठग है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि ट्रायल से पहले आरोप नहीं हटाए जा सकते। अगर दोस्त से मिले तोहफे अपराध से जुड़े हों, तो मामला गंभीर बन जाता है।

ED ने जैकलीन पर आरोप लगाया है कि उन्हें सुकेश से महंगे तोहफे मिले, जिसके चलते उन्हें आरोपी बनाया गया। वहीं, दिल्ली पुलिस के एक्सटॉर्शन केस में वह गवाह हैं।

अब जैकलीन को ट्रायल का सामना करना होगा। हालांकि, उनके पास कानूनी विकल्प जैसे अपील और जमानत का रास्ता अभी खुला है।

READ MORE: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज, ऋषभ शेट्टी फिर मचाएंगे धमाल;  शानदार VFX से भरपूर होगी फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *