Gold Price: त्योहारों और शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में भी सोने के दाम बढ़ सकते हैं। इसके पीछे कई कारण हैं, वैश्विक स्तर पर ढीली मौद्रिक नीतियां, एशिया में बढ़ती मांग, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद और भू-राजनीतिक तनाव।
निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हुए लगातार इसकी खरीद कर रहे हैं। अमेरिका-भारत और अमेरिका-चीन के बीच होने वाली बातचीत भी कीमतों पर असर डाल सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में यह 3,744 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
Gold may surge to record USD 6,600/oz, says Jefferies, comparing historical trends with US/Capita income
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/iHWEOYg8n0#Gold #Price #Jefferies pic.twitter.com/MdgmDLNvmR
वहीं, हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों का सोने और चांदी की कीमतों पर कोई असर नहीं होगा। इनकी दर अभी भी 3% ही है, जो पहले से तय की गई विशेष श्रेणी में आती है। ऐसे में त्योहारी मौसम में सोने की चमक बनी रहने की उम्मीद है।
READ MORE: कमल हासन का विजय की रैली पर तंज, बोले – भीड़ को वोट न समझें