Aayudh

Kamal Haasan: कमल हासन का विजय की रैली पर तंज, बोले – भीड़ को वोट न समझें

Kamal Haasan

Kamal Haasan: तमिलनाडु की राजनीति में अभिनेता से नेता बने दो बड़े चेहरों, कमल हासन और विजय थलापति के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मक्कल निधि मय्यम (MNM) प्रमुख कमल हासन ने विजय की रैलियों में जुट रही भीड़ को लेकर तंज कसा है।

कमल हासन ने कहा कि रैली में भीड़ का जुटना जरूरी नहीं कि वह वोट में बदले। उन्होंने कहा कि यह बात हर नेता पर लागू होती है, चाहे वह खुद हों या विजय। उन्होंने साफ किया कि रैली में आने वाले सभी लोग वोट जरूर देंगे, यह मान लेना गलत है।

इसके साथ ही हासन ने विजय को राजनीति में सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि विजय को सही रास्ते पर चलना चाहिए, हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए और जनता का भला करना चाहिए।

वहीं विजय ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उनकी रैली की भीड़ खाली नहीं है। विजय ने कहा कि टीवीके (TVK) का मकसद एक सच्चे लोकतंत्र की स्थापना करना है।

राजनीति में नए चेहरों की एंट्री के साथ तमिलनाडु का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।

READ MORE: सीएम स्टालिन बोले – DMK मुसलमानों के अधिकारों की रखवाली करती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *