MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी DMK हमेशा मुस्लिम समुदाय के साथ खड़ी रहेगी और उनके अधिकारों की रक्षा करेगी।
चेन्नई में पैगंबर मोहम्मद की 1,500वीं जयंती पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्टालिन ने कहा कि वक्फ कानून, CAA और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर DMK ने मुस्लिमों का समर्थन किया है। उन्होंने BJP सरकार पर वक्फ कानून संशोधन को मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट से इस पर रोक DMK की कानूनी लड़ाई के कारण ही लगी।
स्टालिन ने AIADMK पर भी निशाना साधा और कहा कि उसने BJP के साथ मिलकर मुस्लिमों के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने बताया कि CAA विरोध के दौरान मुस्लिमों पर लाठीचार्ज AIADMK शासन में हुआ था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि DMK सरकार ने मुस्लिमों के लिए कई कदम उठाए हैं जैसे 3.5% आंतरिक आरक्षण, उर्दू अकादमी, हज हाउस और अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की स्थापना।
स्टालिन ने भरोसा दिलाया कि DMK ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी पार्टी है।
READ MORE: आज से दूध, दवाइयां, टीवी और बाइक सस्ती, लक्जरी कारें और तंबाकू महंगे, जानिए नई GST दरों का पूरा असर