Aayudh

Russia Earthquake: एक बार फिर भूकंप से कापी कामचटका की धरती; 7.8 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी 

Russia Earthquake

Russia Earthquake: रूस के कामचटका में शुक्रवार को एक बार फिर 7.8 की तीव्रता से धरती कांपी। जिससे स्थानीय लोगो में भारी दहशत में है। राहत की बात ये रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। 

भूकंप के बाद कामचटका में सुनामी के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि रूस के कामचटका एलाके में बीते एक महीने में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। 

रूस के कामचटका में 20 मिनट के भीतर दो बार भूकंप के कारण धरती कांपी। भारतीय समय के अनुसार पहली बार रात 12 बजकर 28 मिनट पर और दूसरी बार 12 बजकर 38 मिनिट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण इन भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किमी की गहराई पर था। पहले भूकंप की तीव्रता 7.8 रही, तो वहीं दूसरे भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है। 

भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों से सुनामी को लेकर सतर्क रहने और ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी है। 

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने भी इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि – अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान या हताहतों की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन बचाव कर्मियों की टीम पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह भूकंप उसी क्षेत्र में आया, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था। 

रूस के कामचटका में पिछले एक हफते में ये तीसरी बार है भूकंप से कामचटका की धरती भूकंप के कारण कांपी है। इससे पहले, 29 जुलाई को भी कामचटका तट के पास 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। जिसे पिछले एक दशक के सबसे बड़े भूकंपों में गिना गया।

READ MORE: कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर अमित शाह का हमला, बोले- ये ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *