Aayudh

Deepika Padukone: ‘कल्कि’ से बहार हुई दीपिका पदुकोण, मेकर्स ने कहा – अब वो नहीं है फिल्म का हिस्सा, इस प्रोजेक्ट को चाहिए कमिट्मेंट 

Deepika Padukone Kalki

Deepika Padukone: साइ-फाई ब्लॉकबस्टर ‘कल्कि 2898 एडी’ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि दीपिका पादुकोण अब इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बयान में कहा गया कि लंबी सोच-विचार के बाद टीम ने उनसे अलग होने का फैसला किया है। वहीं मेकर्स ने दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

नाग अश्विन की डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने गर्भवती महिला सुमति का किरदार निभाया था, जिसके बेटे को कल्कि अवतार के रूप में दिखाया गया है। फैंस को दीपिका की एक्टिंग और उनका रोल दोनों ही बेहद पसंद आए थे। ऐसे में अचानक सीक्वल से दीपिका के बाहर होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

मेकर्स ने बताई दीपिका को हटाने की वजह 

वैजयंती मूवीज ने दीपिका को हटाने का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। साथ ही उन्होंने इसकी फैसले के पीछे की वजह भी बताई। 

मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट जारी कर लिखा, “यह आधिकारिक घोषणा है कि दीपिका अब #Kalki2898AD के आने वाले सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। गहराई से सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही साझेदारी नहीं बना पाए। और Kalki 2898 AD जैसी फिल्म पूरी लगन और उससे भी ज्यादा समर्पण चाहती है। हम उन्हें उनके आने वाले कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

नए चेहरे का इंतजार

पहली फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अब जब सीक्वल की कहानी आगे बढ़ेगी तो उम्मीद है कि उनकी जगह कोई नई एक्ट्रेस शामिल की जाएगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक किसी नए नाम का ऐलान नहीं किया है।

‘स्पिरिट’ से भी हटी दीपिका

इससे पहले दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी अलग हो चुकी हैं। बताया गया कि काम के घंटों और फीस को लेकर मतभेद होने के बाद मेकर्स ने उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया। तृप्ति पहले भी ‘एनिमल’ में वांगा के साथ काम कर चुकी हैं।

अब इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी दीपिका

बेटी के जन्म के बाद दीपिका हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। फिलहाल वो एटली और अल्लू अर्जुन की बड़ी फिल्म A22 x A6 से जुड़ी हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

READ MORE: हॉलीवुड स्टार सिडनी स्वीनी को बॉलीवुड के सबसे महंगे फिल्म के लिए 530 करोड़ रुपये का ऑफर, जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड डेब्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *