IND VS PAK Controversy: एशिया कप में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मैच से एक दिन पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2025
क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे? https://t.co/Wy8LPOBlHE
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग मानकर देश की भवनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, “प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?” साथ ही उन्होंने अंदेशा जताते हुए लिखा कि, “कहीं ये फैसला भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में तो नहीं लिया गया।”
अरविंद केजरीवाल के अलावा सौरभ भारद्वाज ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा “ पहलगाम आतंकी हमले में हमारी 26 बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया। आतंकियों ने उनके सुहाग को चुन-चुनकर मारा। सरकार ने कहा था कि हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करेंगे… तो ऐसे में हमारी क्रिकेट टीम ऐसे लोगों के साथ कैसे मैच कैसे खेल सकती है? साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार कहा करती थी कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ-साथ चल सकते है?”
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये साफ किया है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला देश की शहादत और जनता की भावनाओं का कड़ा अपमान है। उनका कहना है कि सरकार को तुरंत इस मैच को रद्द करना चाहिए। साथ ही पार्टी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मैच का फैसला वापस नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा।
READ MORE: मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, कहा – सरकार आपके साथ है, सभी से शांति के रास्ते पर बढ़ने अपील की
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					