CM Mohan Yadav Hot Air Balloon: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधी सागर पार्क में हॉट एयर बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की तेज रफ्तार के कारण बैलून उ़ड नहीं सका। जिसके चलते उसके निचले हिस्से में आग लग गई। गनीमत रही कि मौजूदा कर्मचारियों ने आग बुझाई और सिक्योरिटी गार्ड्स ने सीएम को बहार निकाला।
दरसल मुख्यमंत्री यादव शुक्रवार शाम को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत की, और रात में वे रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में ही रुके। जिसके बाद शनिवार सुबह वे रिट्रीट पहुंचे। यहां बोटिंग का लुत्फ उठाया।
मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ाने के लिए हवा को गर्म का उपयोग किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके। आगे उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए है। साथ नागरिकों से निवेदन किया है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।
हॉट एयर बैलून मैनेज करने वाली टीम ने भी इस बात की पुष्टी की है कि हादसे के समय हवा 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। जिसके चलते बैलून आगे नहीं बढ़ सका और निचले हिस्से में आग लग गई।
सीएम मोहन यादव का बयान आया सामने
इस हादसे के बारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया, “आज गांधी सागर में हॉट एयर बैलून देखने आए थे। आज यहां हवा बहुत तेज है, और जब ज्यादा हवा होती है तो पर्यटकों को सावधानी रखनी होती है। बैलून नीचे से ऊपर जाने की गति नहीं ले पाता है।
READ MORE: दिशा पाटनी के घर पर हुई 10 राउंड की फायरिंग; प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है कनेक्शन
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					