Aayudh

PM Modi Manipur Visit: मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी; देंगे 8500 करोड़ की सौगात, दौरे से पहले राज्य में भड़की हिंसा

PM Modi Manipur Visit

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री के सचिव ने इस दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में शांति और विकास की राह खुलेगी। प्रधानमंत्री यहां 8500 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

प्रधानमंत्री सबसे पहले चुराचांदपुर जाएंगे जिसके बाद वे इंफाल के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब मणिपुर की स्थिति बेहद संवेदनशील है।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरूवार शाम को चुराचंदपुर जिले में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। दो साल पहले मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच में हिंसा भड़की थी। जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद यह पीएम मोदी की पहली मणिपुर यात्रा होगी। 

पीएम मोदी मणिपुर के चुराचंदपुर से 7300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और इम्फाल से 1200 करोड़ की विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। मणिपुर के साथ-साथ पीएम मोदी मिजोरम का दौरा भी करेंगे। जहां बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन होगा।  

पीएम मोदी के इस खास दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे है। इंफाल में चुराचांदपुर के पास भारी संख्या में सेना बल तैनात किए जा रहे है। वहीं पर पीएम के भव्य कार्यक्रम का मंच तैयार किया गया है। साथ ही किसी अवांछित सामग्री का पता लगाने के लिए कुत्तों के साथ-साथ उन्नत उपकरणों की मदद ली जा रही है। 

READ MORE: दिल्ली हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी; परिसर कराया गया खाली, जाचं जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *