Aayudh

Nepal Interim Government: नेपाल को जल्द मिलेंगी अंतरिम सरकार, Gen Z के साथ सेना की बातचीत जारी

Nepal Interim Government

Nepal Interim Government: नेपाल में भ्रष्ट सरकार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ विरोध जारी है। इस प्रदर्शन से फैली हिंसा और आगजनी रोकने के लिए सेना सड़को पर है। इसके साथ ही प्रदर्शनों पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध के आदेश के साथ कर्फ्यू लगाया गया। इसी बीच देश में अतरिंम सरकार बनाने के प्रयास शुरू हो चुके है। 

Gen Z प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार बनाने के लिए आर्मी और राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के साथ दूसरे दौर की बातचीत समाप्त की। जिसमें अंतरिस सरकार का नेतृतव के लिए नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायधीश सुशीला कार्की के नाम को प्रस्तावित किया है। इसके पहले बुधवार को पहले दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया था। 

हालांकि सुशीला कार्की के नाम पर अभी तक पूर्ण सहमती नहीं बनी है। तो वहीं दूसरी ओर  मीडिया रिपोर्टस की माने तो नेपाल के लाइट मैन कहे जाने वाले कुलमान घिसिंग का नाम भी पीएम की रेस में टॉप पर है। आखरी फैसला होना अभी बाकी है। 

मेयर बालेंद्र का कहना है कि पहले बिना समय बर्बाद किए संसद को भंग कर देना चाहिए, जिसके बाद अंतरिम सरकार का गठन किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए है। 

जानकारी के लिए बता दें कि प्रमुख ने सरकार गठन की कवायद के लिए कार्की को बुलावा भेजा है। कार्की और सेना प्रमुख में बात बनने के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात भी करेंगे।

अभी तक नेपाल में हुई हिंसा में कुल 31 मौतें हुई जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल है।अब इस  प्रदर्शन का असर भारत पर भी दिखाई देने लगा है। फिलहाल भारत और नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है। 

READ MORE: प्रधानमंत्री मोदी और इटली की PM मेलोनी के बीच फोन पर बातचीत, भारत-EU व्यापार समझौते और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *