Sunjay Kapur Property Dispute: करिश्मा कपूर के एक्स हजबैंड और बिज़नेसमैंन संजय कपूर की मौत बाद से उनकी संपत्ती को लेकर विवाद जारी है। संजय की 30 हजार करोड़ की संपत्ती पर करिश्मा के बच्चों ने भी हिस्से की मांग की है, जबकि वसीयत में उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया। अब इसे लेकर संजय कपूर की बहन मंदिरा ने रिएक्शन दिया है।
मंदिरा का कहना है कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा ने शुरू में बताया कि कोई वसीयत नहीं है, लेकिन बाद में ये पता चलता है कि संजय की वसीयत है जिसमें सारी संपत्ती प्रिया को नाम लिखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रिया के अलावा इस वसीयत की कॉपी किसी के पास नहीं है। मंदिरा का मानना है कि जरूर इसके पीछे कोई राज़ छिपा हुआ है। जिसको सामने लाने के लिए वो भी कोर्ट का सहारा लेंगी।
मंदिरा ने एएनआई से बातचीत के दौरान ये खुलासा किया कि संजय कपूर के लिए उनके बच्चे ही सबकुछ थे। ऐसे में वसीयत में बच्चों का जिक्र ना होना नामुमकिन है। मंदिरा ने कहा कि उनके भाई संजय सभी बच्चों को एक जैसा प्यार करते थे, उन्होंने कभी भी भेदभाव नहीं किया है।
पूरा परिवार हमेशा से क्लोज रहा है, इतना ही नहीं बल्कि संजय और करिश्मा की बेटी समायरा के नाम पर उनके पिता ने पोलो टूर्नामेंट की शुरूआत भी की थी। मंदिरा ने कहा कि में करिश्मा के बच्चों की याचिका को स्पोर्ट करती हूं और में कियान और समायरा के साथ हूं। उन्होंने कम उम्र में अपने पिता को खो दिया है ऐसे में उनके साथ ऐसा बर्ताव सही नहीं है।
मंदिरा का कहना है कि मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मैं बहुत खुश हूं आखिरकार इस केस के जरिए परिवार को कुछ तो पता चलेगा। करिश्मा के बच्चों ने याचिका में दावा किया है कि सौतेली मां प्रिया सचदेवा ने वसीयत में अपने फायदे के लिए बदलाव किए है। जिसके बाद कोर्ट ने प्रिया को संजय की पूरी संपत्ती का खुलासा करने को कहा है।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्तूबर को होगी। आपको बता दें कि 12 जून को संजक की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, उस समय वो प्रिया और अपने बेटे के साथ रहते है।
READ MORE: संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर संग्राम, करिश्मा के बच्चों और दूसरी पत्नी प्रिया में विवाद
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					