Aayudh

Aurangzeb Tomb : औरंगज़ेब की कब्र स्थली खुलदाबाद बनेगा रतनपुर…क्यों ?

Aurangzeb

Aurangzeb Tomb Place Rename : औरंगज़ेब की कब्र एक बार फिर से विवादों में है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय शिरसाट ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को खुलदाबाद के नाम को लेकर एक बड़ी मांग की। उन्होंने कहा – खुलदाबाद के नाम को बदलकर रतनपुर किया जाना चाहिए। मंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

Aurangzeb Tomb Place Rename : रतनपुर ही क्यों ?

आपको बता दें कि संभाजीनगर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर खुलदाबाद नाम का एक शहर है। जहाँ मुग़ल शासक औरंगज़ेब की कब्र मौजूद है। बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने इस नाम को बदलने की मांग उठायी है। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह संभाजीनगर को पहले खडकी कहा जाता था, उसी तरह खुलदाबाद का भी पुराना नाम रतनपुर था।

मंत्री संजय शिरसाट ने आगे कहा कि औरंगज़ेब ने इस जगह का नाम बदलकर खुलदाबाद कर दिया था। मंत्री का दावा है कि पहले इसे रतनपुर के नाम से जाना जाता था लेकिन जब औरंगज़ेब आया तब उसने इस जगह का नाम बदलकर खुलदाबाद कर दिया था। औरंगज़ेब ने कई जगहों के नाम बदले थे, जिसमें से एक रतनपुर भी था।

नाम को लेकर उठे सवाल

एक तरफ दक्षिणपंथी संगठन नाम बदलने और कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग खुलदाबाद के नाम बदलने को लेकर विरोध भी कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिशाम उस्मानी नामक के शख्स ने नाम बदले जाने पर नाराजगी जताई है। उस्मानी ने औरंगाबाद के नाम बदलने को लेकर भी कोर्ट में लड़ाई लड़ी थी।

उस्मानी का कहना है कि शिरसाट जैसे नेता अंग्रेज़ों की फूट डालो राज करो नीति को बढ़ावा दे रहे हैं। शहर में पानी की समस्या से जूझ रहा है लेकिन शिरसाट इन मुद्दों पर चुप रहते हैं।

ALSO READ : Damoh Fake Doctor : फर्ज़ी विदेशी डॉक्टर ने ली 7 लोगों की जान

WATCH : https://youtu.be/6FtkA0J3txo?si=TIAMmtDxWteoj6Zc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *