Aayudh

PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात…क्या भारत करेगा स्वीकार ?

PM

PM Modi Meets Muhammad Yunus : शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक ऐतिहासिक मुलाकात हुई, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की।

यह बैठक BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान हुई, जो दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह पहली बार था जब दोनों नेता आमने-सामने बैठे, खासकर उस समय जब बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास देखी जा रही थी।

बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में खटास की वजह ?

पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी, जिसके बाद मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की कमान संभाली। इस बदलाव के बाद से भारत-बांग्लादेश के संबंधों में तनाव बढ़ा, खासकर अल्पसंख्यकों पर हमलों और बांग्लादेश के चीन के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर। भारत ने कई बार बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई थी, जिसका जवाब ढाका ने यह कहकर दिया था कि यह उसका आंतरिक मामला है।

हाल ही में यूनुस की चीन यात्रा और वहां एयरबेस निर्माण की पेशकश ने भारत की चिंताओं को और बढ़ा दिया था। ऐसे में यह मुलाकात दोनों देशों के बिगड़े संबधों को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।

क्या हुआ बैठक में ?

मोहम्मद यूनुस और PM मोदी के बीच हुई यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने आपसी हितों, क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, जबकि यूनुस ने भारत से शेख हसीना को वापस करने की मांग दोहराई। इस मुलाकात में औपचारिक रूप से हाथ मिलाते हुए दोनों नेताओं की तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं।

ALSO READ : Manoj Kumar Passes Away : भारतीय सिनेमा ने खोया एक नायाब सितारा…’पाकिस्तान में हुआ था जन्म’

WATCH : https://youtu.be/RnP-YJxflDA?si=2RHATJwDnxiChQu7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *