Waqf Amendment Bill : एक तरफ जहाँ वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में गुलाब लिए PM मोदी का शुक्रिया कर रहे हैं।
Waqf Amendment Bill का भोपाल में हुआ समर्थन
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का मकसद 1995 के वक्फ अधिनियम में बदलाव लाना है। सरकार का दावा है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण को आसान बनाएगा और प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा। किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि यह बिल किसी धार्मिक हस्तक्षेप के लिए नहीं, बल्कि संपत्ति के प्रबंधन के लिए है।
भोपाल में मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा वर्ग इस बिल के समर्थन में सड़कों पर उतरा। मस्जिद रेहमत आनंदपुरा के सामने लोगों ने ढोल बजाकर और “थैंक्यू मोदी जी” के पोस्टर लेकर खुशी जाहिर की।
#WATCH | Madhya Pradesh: Women in Bhopal come out in support of Waqf (Amendment) Bill to be presented today in Lok Sabha. pic.twitter.com/CUaUA3Rtkh
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Bhopal, Madhya Pradesh: Celebrations erupted in the capital city as the Muslim community expressed joy over the Waqf Board Amendment Bill pic.twitter.com/gfWWC3oaxT
— IANS (@ians_india) April 2, 2025
विपक्ष का विरोध
विपक्ष ने इस विधेयक को लेकर लोक सभा में कड़ा रुख अपनाया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इसे संविधान के खिलाफ बताया और कहा कि यह देश में शांति भंग करेगा। सपा सांसद अखिलेश यादव ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इसे “काला कानून” कहकर इसका विरोध किया और कहा कि यह मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों पर कब्जे की कोशिश है।
ALSO READ : Waqf Amendment Bill : लोक सभा में हुई तीखी बहस…