Aayudh

Kunal Kamra Controversy : Eknath Shinde को लेकर Viral हुआ वीडियो…

Kunal Kamra

Standup Comedian Kunal Kamra Controversy : स्टैंडअप कॉमेडियन Kunal Kamra एक बार फिर से विवादों में हैं। उनके खिलाफ सोमवार (24 मार्च 2025) को मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज़ की गई। दरअसल रविवार (23 मार्च 2025) को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में वह महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना समर्थकों ने द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। समर्थकों का कहना है कि इसी होटल में उस वीडियो को शूट किया गया है।

Kunal Kamra के इस वीडियो पर हुआ विवाद…

रविवार को स्टैंडअप कॉमेडियन Kunal Kamra का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से Viral हुआ। इस वीडियो में कुणाल एक गीत गाकर महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ा रहे हैं। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं :

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों में चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

इस गीत में सबसे पहले एकनाथ शिंदे के लुक का जिक्र किया गया। उनके ठाणे में रहने के बारे में बताया गया। वो पहले ऑटो चलाते थे इसका भी उल्लेख किया गया। वीडियो में उन्हें गद्दार और दल बदलू भी कहा गया। इस दौरान उन्हें कई तरह से अपमानित करने की कोशिश की गई, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

“कोई Standup Comedian उनको ऐसे नहीं कह सकता” – CM फडणवीस

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शरू हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए साफ़ शब्दों में कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री को अपमानति करने का प्रयास किया गया है। हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसे चीज़ों को सहन नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आगे कहा, देश की जनता ने 2024 के चुनाव में यह तय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। कॉमेडी और व्यंग्य करने का अपना अधिकार है, लेकिन किसी मंशा के तहत अपमानित करने की कोशिश की जायेगी तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। कानूनी कार्रवाही कर दंडित किया जाएगा।

Congress और Kunal Kamra पर पलटवार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए। जिस संविधान को लेकर वो खड़े हैं, उसी संविधान को राहुल गाँधी भी लेकर घूम रहे हैं। इस संविधान को न राहुल गांधी ने पढ़ा है और न कुणाल कामरा ने। संविधान का सहारा लेकर आप अपने कुकर्मों से नहीं बच सकते। इसी संविधान ने कुछ मर्यादाएं भी तय की हैं।

“मुझे नहीं लगता कामरा ने कुछ गलता कहा है” – उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे से जब मीडिया ने Kunal Kamra की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कुणाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कामरा ने कुछ गलत कहा है। गद्दारों को गद्दार कहना यह किसी पर हमला नहीं है। जो गद्दार है, वो गद्दार है।

पुलिस ने दर्ज़ की FIR

द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ करने वालों पर महाराष्ट्र पुलिस ने FIR दर्ज़ कर लिया है। 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज़ की गई है और 11 सैनिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होटल ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई है, उन्होंने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल हम होटल को बंद कर रहे हैं। हमनें केवल आर्टिस्ट को जगह दी थी, वो अपने बयानों के लिए खुद जिम्मेदार हैं।

होटल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आर्टिस्ट अपने बयान के लिए स्वयं जिम्मेदार है, मगर हर बार हम निशाना बन जाते हैं।

ALSO READ : MP Cabinet Meeting : इन विषयों पर लगी मुहर…गुड़ी पड़वा को लेकर अहम फैसला

WATCH : https://youtu.be/PlNfY06h0Go?si=MhdoELmci3-vQTG6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *