Aayudh

Sehore में ‘महादेव की होली’ मनाए जाने का रहस्य…

Sehore

Sehore : शनिवार (15 मार्च 2025) को राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर Sehore के कुबरेश्वर धाम में देशभर के श्रद्धालु ‘महादेव की होली’ मनाने पहुंचे। कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया है।

Sehore में देशभर से आए श्रद्धालु

Sehore में आयोजन की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे चमत्कारेश्वर महादेव से हुई , जो मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। इस आयोजन में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

इस ‘चल समारोह’ में छत्तीसगढ़ और जबलपुर से आए अघोरियों ने भी शिरकत की है। आदिवासी नृत्य करते कलाकारों की मंडली ने आयोजन को और भी मनमोहक बना दिया है।

आयोजन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले दिन गमी की होली के बाद हमें दुसरे दिन महादेव के संग होली खेलनी चाहिए। उन्हें रंग, अबीर-गुलाल लगाकर एक लोटा सुगंधित केसरिया जल चढ़ाकर आशीर्वाद लेना चाहिए ताकि वर्ष भर परिवार में खुशहाली बनी रहे।

इसी दौरान हाथी के ऊपर महादेव की प्रतिमा को बैठाकर झांकी निकाली गई। श्रद्धालुओं के लिए केले, ठंडाई, फूल और गुलाल का भी इंतेज़ाम किया गया है।

ALSO READ : MP Budget Session : “अब मैं जो बोलूंगा, वह आपको सुनना होगा”, CM मोहन यादव ने कहा

WATCH : https://youtu.be/FF2teOBX00w?si=DSRp86q10OQcvGct

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *