Aayudh

क्या है BLA के विद्रोह की कहानी, क्यों हुआ Pakistan में ट्रेन Hijack ?

PAKISTAN TRAIN HIJACK

Pakistan Train Hijack : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान जो अक्सर दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर चर्चाओं में रहता है, जिसपर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता है। जिसने अबतक कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए न जाने कितनी साजिशें की हैं।

आज उसी पाकिस्तान में आज़ादी की मांग उठ रही है। BLA अपने हक़ के लिए आवाज़ उठा रही है, जिसे पाकिस्तान ने दशकों से अपना गुलाम बना रखा है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में बलूचिस्तान की मांग तेज हो गई है। क्या है BLA ? क्यों कर रही है बलूचिस्तान की मांग ? आइए जानते हैं…

क्या है पूरा मामला ?

पिछले दिनों मंगलवार (11 मार्च 2025) को जाफ़र एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा के लिए रवाना होती है। पेशावर से क्वेटा की दूरी तक़रीबन 1300 किलोमीटर है। ट्रेन को यहाँ तक पहुंचने में कुल 30 घंटों का समय लगता है। जब ट्रेन पेशावर से निकली तो उस वक्त उसमें पाकिस्तानी सेना और इंटेलिजेंस के भी लोग मौजूद थे।

जाफ़र एक्सप्रेस इस्लामाबाद, लाहौर, खानपुर से होते हुए जब क्वेटा पहुंचने ही वाली थी कि तभी सिबि में एक हमला होता है। धमाके की आवाज़ अभी सुनाई ही दी थी कि तभी अचानक चारों तरफ से फायरिंग शुरू होती है और पेशावर से क्वेटा जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया जाता है।

PAKISTAN TRAIN HIJACK

कौन थे जिन्होंने ट्रेन को Hijack किया ?

ट्रेन को Hijack करने वाले कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही कुछ लोग हैं जो दशकों से बलूचिस्तान की मांग कर रहे हैं। दुनिया इन्हें BLA यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के नाम से जानती है। BLA, बलूचिस्तान को पाकिस्तान और चीन से आजाद कराना चाहती है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन की नींव 70 के दशक में रखी गई थी और 2000 आते-आते इसका प्रभाव बढ़ता गया।

जब बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग तेज हुई , तब पाकिस्तान ने 2007 में BLA एक आतंकवादी संगठन करार दिया। ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश भी इसे एक आतंकवादी संगठन ही मानते हैं।

PAKISTAN TRAIN HIJACK

Pakistan का दावा…

जाफ़र एक्सप्रेस पर हुए हमले ने पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पाकिस्तान के आला कमान शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि हमारे सैनिकों ने विरोधियों को नरक भेज दिया है। हालांकि AFP (न्यूज़ एजेंसी) के अनुसार पाकिस्तानी सेना के 27 ऑफ ड्यूटी सैनिक मारे गए हैं। वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए हैं।

पाकिस्तानी आर्मी के अनुसार मंगलवार (11 मार्च 2025) को 450 पैसेंजर्स को बंधक बनाया गया था, जिसमें से 346 बंदकों को छुड़ा लिया गया है।

PAKISTAN TRAIN HIJACK

ALSO READ : S. Jaishankar ने कहा- Pakistan से POK लेंगे वापस…

WATCH : https://youtu.be/l6qT6h7YSpI?si=d1wzRPo1kKb7-u8v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *