Aayudh

MP Budget 2025-26 : विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन (12 मार्च 2025) वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश का बजट पेश किया। वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया गया।

विधानसभा में अपने भाषण की शुरुआत वित्त मंत्री ने एक कविता से की। उन्होंने कहा –

“यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…
जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।”

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को विकसित बनाना है। जनता का जीवन खुशहाल हो और महिलाओं को आत्मगौरव मिले।

MP बजट के मुख्य बिंदु :

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 18669 करोड़ रुपए का प्रावधान।
किसानों को सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त ऋण के लिए 694 करोड़ रुपए का प्रावधान।
मुख्यमंत्री किसान सहायता के लिए 5220 करोड़ का प्रावधान।
कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए 58,257 करोड़ रुपए का प्रावधान।
आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए 3729 करोड़ रुपए का प्रावधान।
नारी शक्ति संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिए 26797 करोड़ रुपए का प्रावधान।
धार और डिंडोरी में फॉसिल नेशनल पार्क विकसित किया जाएगा।
प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी खुलेंगे।
मध्य प्रदेश में 22 नए ITI संस्थान खोले जाएंगे।
ऐसे गांव, जो मुख्य सड़क से दूर हैं या वहां तक सड़क उपलब्ध नहीं हैं, वहां मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना प्रारंभ की जा रही है‌।
इस वर्ष 3500 किलोमीटर नई सड़क और 70 पुल बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
UDAAN योजना के तहत छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा, मंडला, झाबुआ एवं उज्जैन में हवाई पट्टियों का विकास किया जा रहा है।
दतिया,शिवपुरी और रीवा हवाई पट्टियों को विमानतल के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जिससे रोजगार उत्पन होगा।
आगामी 5 वर्ष में उद्योगों को लगभग 30 हजार करोड़ के इंसेंटिव दिए जाएंगे।
सामाजिक आर्थिक उत्थान की योजनाओं के लिए 2 लाख 1 हजार 282 करोड़ रुपए का प्रावधान।
खाद्यान्न योजना के लिए 7132 करोड़ रुपए का प्रावधान।
बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा में लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान।
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सीएम केयर योजना और परिवहन के लिए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा शुरू की जाएगी, जिससे ग्रामीण नागरिकों को सस्ता और सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा।
बैगा, भारिया को कुपोषण से मुक्ति आहार अनुदान के तहत 2.20 लाख महिलाओं के खातों में 1500 रुपए दिए जा रहे हैं।
लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे।
गोशालाओं में गायों के आहार के लिए रोज प्रति गाय 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए किए गए।

ALSO READ : MP Budget Session 2025 : CM ने कहा बजट का रिकॉर्ड टूटेगा…

WATCH : https://youtu.be/_3ryi3tUNio?si=-NWR3d06_d_lsQsW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *