Waqf Board Bill : “हज़ारों टन सोना बाहर निकालो और बाँटो दो” ऐसा कहना है, शिया मुस्लिम धर्म गुरु, मौलाना सैयद कल्बे जवाद का। मौलाना साहब ने यह बयान Waqf बोर्ड बिल के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
मंदिरों में कई हज़ार टन सोना है…
मौलाना जी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एक विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद से हिन्दुओं के बीच गुस्से का माहौल है। लोग उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग मौलाना साहब के विरोध में टिप्पणियां कर रहे हैं।
जब से सरकार ने Waqf बिल की असिमित शक्तियों को हटाने की बात कही है, तभी से मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं के बीच खलबली मची है। मौलाना साहब ने कहा – “पांच लाख से ज्यादा मंदिर हिन्दुओं के हैं, जिसमें कई हज़ार टन सोना है। सिर्फ एक मंदिर से 400 किलो सोना चोरी हुआ था, ये हज़ारों टन सोना बाहर निकालो और बाँटो.”
उन्होंने आगे कहा – “रिज़र्व बैंक में जितना सोना है…उससे हज़ार गुना ज्यादा सोना मंदिरों में है। अगर मंदिरों को सोना रिज़र्व बैंक को दे दें तो अभी जो 90 रूपए का डॉलर है, वो 20 रूपए का हो जाएगा”

SP ने किया समर्थन
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जमई ने मौलाना के बयान पर समर्थन जताया है। उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि “सैयद कल्बे जवाद साहब ने बड़ी गंभीर बात कही है” मालूम नहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को इस बात में कौन सी गंभीरता नजर आयी।
ऐसा ही एक बयान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी दिया। उनका कहना है कि डेमोक्रेसी में प्रोटेस्ट सबका अधिकार है और करना भी चाहिए। जिस तरह से Waqf Board Bill को बनाया गया है, इससे Waqf की सारी जमीनों को छीनने का प्लान है।

Waqf Board Bill : BJP ने किया पलटवार
दिल्ली से BJP विधायक रविंद्र रेगी ने कहा – Waqf Board Bill से 144 करोड़ देशवासियों का सम्मान होगा क्यूंकि वो जमीनें जबरदस्ती इनको दी गई हैं। वो जमीनें देश के काम आएंगी। उसमें कॉलेज बनेंगे, यूनिवर्सिटी बनेंगे। उसमें कारोबार बनेंगे तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।”

बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मौलाना साहब के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि “गजनी से लेकर औरंगज़ेब तक तमाम ऐसे आक्रांताओं की नजर हमेशा से हिन्दू मंदिरों पर रही है और अब देश समझ चूका है, आपके इस बुलावे में आने वाला नहीं है”.
BJP प्रवक्ता ने मौलाना साहब के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जिसकी भी नज़र हिन्दू सम्पतियों पर पड़ेगी, हिन्दू मंदिरों पर पड़ेगी…उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
ALSO READ : Waqf Amendment Bill को कैबिनेट की मिली मंजूरी, जानिए क्या होंगे बदलाव ?