Aayudh

‘आगे से जुलूस निकला तो ख़त्म कर देंगे’, महू हिंसा में हुआ बड़ा खुलासा…

mhow violence

Mhow Violence : MP के इंदौर से सटे महू में हुई हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज़ कर ली है, इस FIR में दाबा किया गया है कि हिंसा की साजिश पहले से रची गई थी।

जानकारी विस्तार से…

9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद महू में एक जुलूस निकाला गया। जुलूस में तक़रीबन 100 लोग, 50 मोटरसाइकिल पर सवार थे। जब जुलूस जामा मस्जिद के पास से गुज़र रही थी, तभी कुछ लोगों ने जुलूस में जा रहे लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। धीरे-धीरे बात बढ़ती गई और बाद में आगजनी में बदल गई।

पुलिस ने FIR किया दर्ज़

स्थानीय पुलिस ने तक़रीबन 40 लोगों पर FIR दर्ज़ की है, अभी तक 13 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। शिकायत कर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने आरोप लगाया है कि इसकी साजिश पहले से रची गई थी।

शिकायतकर्ता ने FIR में अपना बयान दर्ज़ कराया और बताया – “आरोपी बोले कि हमने तो पहले से प्लान बनाकर रखा था कि तुम चिल्ला-चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे। गाली देकर बोले कि तुम आज तो बच गए, आइंदा हमारे सामने चिल्लाकर जुलूस निकालने की कोशिश की तो जान से खत्म कर देंगे।”

FIR में दर्ज़ बयान के अनुसार, हमलावरों ने गाली-गलौज की और पहले से इक्कठा किए गए पथरों से पथराव किया। इस पथराव में कई लोग घायल हुए। शिकायतकर्ता ने बताया कि शरद के दोनों पैरों और कंधे में, सुमित को हाथ में, आशीष को चेहरे पर, रंजीत को हाथ और पैर में चोटें आई हैं। हमलावरों ने गजराज और कालू की बसों में भी तोड़फोड़ मचाया।

पुलिस एक्शन मोड में…

स्थानीय पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान को FIR में दर्ज़ करते हुए कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 40 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है। 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और CCTV फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।

ALSO READ : MP के विधानसभा में सांप लेकर पहुंचा विपक्ष, भाजपा ने किया पलटवार

WATCH : https://youtu.be/1JURya_4StY?si=GMAR9O0IwjjVQkyQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *