Aayudh

MP के विधानसभा में सांप लेकर पहुंचा विपक्ष, भाजपा ने किया पलटवार

MP

MP BUDGET SESSION 2025 : MP विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार (11 मार्च 2025) को दूसरा दिन है। पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने अभिभाषण में सरकार के कार्यों का उल्लेख किया। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है।

बजट सत्र के पहले दिन नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंगार काला नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे थे, वहीं दूसरे दिन भी उन्होंने वही किया। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उमंग सिंगर विधासभा में काला सांप लेकर पहुंच गए।

उमंग सिंगार ने क्या कहा ?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही उन्होंने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा – “बेरोजगार युवाओं को सांप बनकर कब तक डसेगी भाजपा सरकार!”

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – ‘मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं? सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है।’

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए हैं।

MP

भाजपा का पलटवार

मध्य प्रदेश के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को निंदनीय बताया। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा – “कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है। क्यूंकि कांग्रेस के अंदर सब आस्तीनों के सांप हैं। जीतू पटवारी जी उमंग सिंगार को डंस रहे हैं। उमंग सिंगार जी, दिग्विजय सिंह जी को डंस रहे हैं। दिग्विजय सिंह जी, कमलनाथ जी को डंस रहे हैं। कमलनाथ जी, राहुल गाँधी जी को डंस रहे हैं।”

रामेश्वर शर्मा ने बार-बार कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में इतने आस्तीनों के सांप हो गए हैं कि अब वो उसे पकड़ने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

MP

ALSO READ : BJP हटाएगी औरंगज़ेब की कब्र, लेकिन Congress ने कर दी अड़चन …

WATCH : https://youtu.be/1JURya_4StY?si=GMAR9O0IwjjVQkyQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *