Aayudh

CM मोहन यादव महिला दिवस पर महिलाओं को देंगे सौगात…

CM

भोपाल। CM डॉ. मोहन यादव 8 मार्च को महिला दिवस पर उन सभी उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के क्षेत्र में समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता एवं साहसिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य किया है। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के SHGs को बैंक ऋण राशि और DDUJKY के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्‍त बेटियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री भोपाल शहर में चलित जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना करने के साथ ही मिशन के अन्‍य कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर CM यादव महिला स्व सहायता समूहों द्वारा उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रूपये की मासिक किश्त का भी वितरण करेंगे। साथ ही प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘’पढेंगे हम–बढेंगे हम’’ साक्षरता अभियान का भी शुभारंभ होगा।

उल्लेखनीय है कि महिला, बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार (2024) और श्री विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) शामिल हैं।

ALSO READ : CM Yogi ने किया ऐलान, अयोध्या और काशी के बाद अब बरसाना की बारी…

WATCH : https://youtu.be/TSu0yoeoYSw?si=zuN1VkjW-husAn15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *